You will be redirected to an external website

Sawan Somwar 2025: सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएँ ये 7 चीज़ें, पूरी होगी हर मनोकामनां 

Sawan Somwar 2025: Offer these 7 things to Shivling on the last Monday of Sawan, every wish will be fulfilled

Sawan Somwar 2025: सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएँ ये 7 चीज़ें, पूरी होगी हर मनोकामनां 

सावन सोमवार 2025: भगवान शिव की पूजा के लिए सावन का महीना सबसे पवित्र और फलदायी माना जाता है। खासकर सोमवार का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद शुभ होता है। इस पवित्र महीने का आखिरी सोमवार इसलिए और भी खास माना जाता है क्योंकि इसे भगवान शिव की विशेष कृपा पाने का सबसे अच्छा अवसर माना जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि अगर भक्त इस दिन भोलेनाथ को श्रद्धा और विधिपूर्वक कुछ खास चीज़ें अर्पित करें, तो उनके जीवन से सभी प्रकार की बाधाएँ दूर हो जाती हैं। ऐसे भक्तों की किस्मत का ताला खुल जाता है और घर में सुख, समृद्धि, शांति और माँ लक्ष्मी का वास होता है। शिवपुराण और अन्य पौराणिक ग्रंथों में इन चीज़ों का ज़िक्र किया गया है, जिनका चढ़ावा शिव को बेहद प्रिय है।

1. बेलपत्र 
बेलपत्र शिव को बेहद प्रिय है। मान्यता है कि त्रिदल बेलपत्र चढ़ाने से तीनों प्रकार के पाप (मन, वचन और कर्म) नष्ट हो जाते हैं। सावन के अंतिम सोमवार को बेलपत्र पर 'ॐ नमः शिवाय' लिखकर अर्पित करें, इससे आपकी मनोकामनाएँ शीघ्र पूरी होंगी।

2. कच्चा गाय का दूध
शिवलिंग पर गाय का दूध चढ़ाना अत्यंत पवित्र माना जाता है। इससे मानसिक शांति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। यह उपाय दरिद्रता का भी नाश करता है।

3. गंगा जल
शिवपुराण में वर्णित है कि शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने से सभी प्रकार के दोष और दुष्प्रभाव दूर होते हैं। ऐसा माना जाता है कि गंगा भगवान शिव की जटाओं में निवास करती हैं, इसलिए गंगा जल उन्हें विशेष प्रिय है।

4. भस्म 
भगवान शिव को भस्म बहुत प्रिय है। शिवलिंग पर विभूति चढ़ाने से आत्मा शुद्ध होती है और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

5. सफेद चंदन
सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर सफेद चंदन का तिलक लगाने से मन शांत होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। यह उपाय विद्यार्थियों और साधकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है।

6. धतूरा और आक के फूल
पौराणिक मान्यता के अनुसार, धतूरा और आक भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं। इन्हें अर्पित करने से व्यक्ति विष और नकारात्मक प्रभावों से मुक्त हो जाता है। यह उपाय विशेष रूप से शत्रुओं से रक्षा करता है।

7. शुद्ध घी का दीपक
शिवलिंग के समक्ष शुद्ध देसी घी का दीपक जलाने से जीवन में लक्ष्मी का आगमन होता है। यह दीपक देवी लक्ष्मी को आकर्षित करता है और धन संबंधी बाधाओं को दूर करता है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Raksha Bandhan Mehndi Design: Save these mehndi designs for the festival of Rakhi.. Read Next

Raksha Bandhan Mehndi Design: राखी के त्यौह...