You will be redirected to an external website

आखिर क्या है लाल किताब का राज, जानिए इसके चमत्कारी उपाय !

What is the secret of Lal Kitab, know its miraculous remedies!

आखिर क्या है लाल किताब का राज, जानिए इसके चमत्कारी उपाय !

ज्योतिष की लाल किताब में लिखित उपाय देखने और पड़ने में सरल और छोटे लगते हैं, लेकिन ये अत्यंत ही शीघ्र प्रभाव देने वाले होते हैं। बात करे ज्योतिष विद्या में कई तरह की विद्याएं शामिल है जो इंसान के जीवन से जुड़ी समस्याओं का उचित समधान बताती हैं. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब को एक मशहूर और असरदार विद्या मानी जाती है.

लाल किताब पूरी तरह से सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है. कहा जाता है कि इसमें दिए गए उपायों को आजमाकर इंसान अपने जीवन को सुखद बना सकता है. आज हम आपको सोये हुए भाग्य को जगाने के लिए लाल किताब के एक बहुत ही असरदार और चमत्कारिक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी किस्मत बदल सकता है.

सोमवार
सोमवार का दिन चंद्र ग्रह और भगवान शिव को समर्पित होता है. लाल किताब के अनुसार चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए इस दिन खीर का सेवन करना चाहिए और सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए.

मंगलवार
मंगलवार का दिन मंगल ग्रह के साथ भगवान हनुमान को समर्पित है इसलिए अपने सोए हुए भाग्य को जगाने के लिए इस दिन गरीबों में मीठी रोटी और मसूर की दाल का दान करना फलदायी होता है.

बुधवार
बुधवार का दिन बुध ग्रह और बुद्धि की देवी को समर्पित होता है इसलिए इस दिन हरे मूंग का सेवन करें और व्यापार में आनेवाली बाधा को दूर करने के लिए बुधवार को किसी ब्राह्मण को गाय का दान करना शुभ माना जाता है.

गुरूवार
गुरुवार का दिन देव गुरू बृहस्पति और भगवान विष्णु को समर्पित होता है. अगर आप अपने सोए भाग्य को जगाना चाहते हैं तो फिर गुरुवार के दिन ब्राह्मणों को पिले रंग के वस्त्र दान करें और भोजन में कढ़ी चावल खाएं.

शुक्रवार
शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह व दैत्य गुरू शुक्राचार्य को समर्पित है. इस दिन सुबह के वक्त दही का सेवन करने से इंसान का भाग्य चमकता है.

शनिवार
शनिवार का दिन कर्मफलदाता व न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है. इसलिए इस दिन नई वस्तुओं की खरीदारी करने से बचें और शनिदेव को तेल अर्पित करें.

रविवार
रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन सूर्य को जल चढ़ाने और नदी में गुड़ प्रवाहित करने से दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

If these incidents are happening every minute in your house then understand that Goddess Lakshmi is very angry with you Read Next

घर में हर घाट रही है ये घट...