You will be redirected to an external website

Skin Care:सिर्फ एक दिन में असर दिखने वाला फेस पैक, आज ही लगाए और असर देखे

Skin Care: Face pack that shows results in just one day, apply it today and see the effect

Skin Care:सिर्फ एक दिन में असर दिखने वाला फेस पैक, आज ही लगाए और असर देखे

लाइफस्टाइल :भागदौड़ भरी जिंदगी में हम खुद पर उतना फोकस नहीं कर पाते है। न हम समय में खा सकते है और न ही अपने स्किन का देख भाल कर सकते है, जिसके वजह से  डार्क सर्किल, डल स्किन, पिंपल्स और रिंकल्स हमारे चेहरे पर दिखने लगती है। लेकिन कुछ चीज है जिसमे चमकते चेहरे में सफलता का राज छुपा होता है। इसलिए अगर आपके पास टाइम नहीं चेहरे के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए तो बस सप्ताह में एक बार कॉफी का फेसपैक लगाकर ना सिर्फ आप अपने स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं, बल्कि 5 तरह की समस्याओं को दूर भी कर सकते हैं।

ऐसे बनाए कॉफी का फेसपैक
कॉफी फेसपैक बनाने के लिए 3 से 4 चम्मच कॉफी लें। इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं। गुलाब जल डालें। फिर इसे अच्छी तरह मिलाकर 25 से 30 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद धो लें। इस फेसपैक का इस्तेमाल करने के महज कुछ दिन बाद ही चेहरे पर असर दिखने लगेगा। 

बता दें कि कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। कॉफी को फेस पैक के रूप में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है और स्किन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Monsoon special: Apart from love and potatoes, try spinach poha pakora Read Next

Monsoon special: प्यार और आलू से हट...