Skin Care: चेहरे पर लगाएं दालचीनी और तेजपत्ते का फेस पैक, स्किन की हर समस्या से मिलेगा छुटकारा
अगर चेहरा चमकता-दमकता चाहिए तो सीधे-सीधे तेजपत्ता और दालचीनी का फेस मास्क रात के समय ट्राय करो। पिंपल्स, एक्ने, ओपन पोर्स इन सबका झंझट झेल रहे हो तो ये फेस मास्क काफी हद आपके काम आ सकता है। मार्केट में तो तरह-तरह के फेस मास्क मिल जाएंगे बड़े बड़े ब्रांड पैसे ऐंठने के लिए लाइन में खड़े हैं। लेकिन असल किचन में पड़ा मसालों का खजाना है वही सबसे सस्ता और बढ़िया इलाज है।
सामग्री-
दालचीनी पाउडर - 2 चम्मच
तेजपत्ता का पाउडर - 1 चम्मच
शहद - 2 चम्मच
नींबू का रस -1 चम्मच
कच्चा दूध - जरूरत के अनुसार
तेजपत्ते और दालचीनी से घर पर बनाएं फेसपैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दालचीनी पाउडर लें।
दालचीनी पाउडर में 1 चम्मच तेज पत्ते का पाउडर डालकर मिश्रण बनाएं।
इस पाउडर में 1 चम्मच शहद और नींबू का रस डालकर गाढ़ा सा पेस्ट बनाएं।
अगर आपको लगता है कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो जाए तो इसमें थोड़ा सा दूध डालें।
अब चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करें और फेस पैक को अप्लाई करें।
इस फेस पैक को लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
जब पैक सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें।
इसके बाद फेस पर कोई माइल्ड मॉइश्चराइजर लगा लें।
दालचीनी में पाए जाने वाले एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल एंटी ऑक्सीडेंट गुण चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर ज्यादा पिंपल्स होते हैं उन्हें सप्ताह में दो बार तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक लगाने की सलाह दी जाती है।
तेज पत्ते में मौजूद आयरन, कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, विटामिन-सी और दालचीनी में मौजूद पोषक तत्व जब एक साथ मिलते हैं तो उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों से राहत दिलाते हैं।