You will be redirected to an external website

घर पर कैसे करें स्किन केयर, वो चीजें आपकी किचन में है मौजूद

Skin case

घर पर कैसे करें स्किन केयर, वो चीजें आपकी किचन में है मौजूद

आजकल स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बाजार में भरमार है। आये दिन कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट्स बाजार में पेश कर रहे है। लेकिन हर किसी के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना आसान नहीं होता। अच्छी बात यह है कि आपकी रसोई ही त्वचा की देखभाल का खज़ाना है। किचन में मौजूद सामान्य चीज़ों का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से खूबसूरत और हेल्दी बना सकते हैं।

1. हल्दी और दही का फेस पैक
हल्दी त्वचा को नेचुरल ग्लो देती है और दही त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है। हल्दी और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ़ और चमकदार बनती है।

2. बेसन और दूध
बेसन त्वचा से डेड सेल्स हटाने में मदद करता है। इसे दूध के साथ मिलाकर फेस पैक बनाने से त्वचा सॉफ्ट और टाइट होती है। यह खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।

3. शहद (Honey)
शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ पिंपल्स से भी राहत देता है। चेहरे पर शहद की हल्की मसाज करने से स्किन नैचुरली हाइड्रेट रहती है।

4. खीरा (Cucumber)
खीरा आंखों की सूजन और काले घेरे दूर करने का बेहतरीन उपाय है। इसे स्लाइस करके आंखों पर रखने से ठंडक मिलती है और चेहरा फ्रेश दिखता है।

यह भी पढ़े : सी बकथॉर्न ऑयल के हैरान कर देने वाले फायदे, जाने इस्तेमाल करने का तरीका

5. नींबू और शक्कर स्क्रब
नींबू त्वचा को नेचुरल रूप से साफ करता है और शक्कर स्क्रब की तरह काम करती है। दोनों को मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ने से डेड स्किन और ब्लैकहेड्स हट जाते हैं।

निष्कर्ष
किचन में मौजूद ये घरेलू नुस्खे न केवल सस्ते हैं बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो भी देते हैं। इनका नियमित प्रयोग आपकी त्वचा को अंदर से हेल्दी और बाहर से खूबसूरत बना सकता है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Eyes Care Read Next

मोबाइल-कंप्यूटर से थक जा...