केमिकल वाले प्रोडक्ट को कहे बाई- बाई अब इनसे धोएं बाल
Beauty tips: केमिकल वाले प्रोडक्ट को कहे बाई- बाई अब इनसे धोएं बाल
ब्यूटी टिप्स: अगर आप अपने बालों को शैंपू से धोते और उसके बाद भी आपके बाल टूटते है और आप परेशान रहते है तो केमिकल वाली शैम्पू को अब छोड़ कर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करे ,और आप बार बार शैंपू बदलने की सोचते है तो हम आपको बताने वाले है कि आप शैंपू के बिना कई ओर चीजों से भी बाल को धो सकते है।
मुल्तानी मिट्टी: वैसे तो लोग मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाते है लेकिन आप बालों की गंदगी को दूर करने के लिए इसे बालों में भी लगा सकते है आप मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बना करबालों में लगा ले और फिर 15 मिनट के बाद धो लें।
शिकाकाई, आंवला और रीठा : ये बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद है तीनों को पानी में पहले उबाल ले और फिर पानी को ठंडा कर पानी से अपने बाल धो ले।
नारियल का दूध: बालों को नमी देने और आप बालों को मुलायम बनाने के लिए नारियल का दूध का सहारा भी ले सकते है आप इसे बालों मे एक घंटा लगाकर रखे और फिर बाल धो ले।
दूध और शहद: दूध और शहद को बालों में लगाने से बाल मुलायम होते है कटोरी मे दूध लेकर शहद मिलाए और 20 मिनट के लिए बालों में लगा ले आपको फर्क दिखने लगेगा।