Surya Grahan 2025 कब से और कितने बजे से है, ये तीन राशि वाले रहे सतर्क
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, जो 21 सितंबर यानी कल रविवार से लगने जा रहा है। इस दिन सर्वपितृ अमावस्या का संयोग बन रहा है और इसी दिन पितृपक्ष का समापन भी हो जाएगा। ऐसे में इस दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है।
कब से शुरू होगा सूर्य ग्रहण
भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण की शुरुआत 21 सितंबर यानी कल (रविवार) रात 11 बजे होगी, समापन 22 सितंबर की सुबह 3 बजकर 23 मिनट पर होगा।
बता दे, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है। फिर भी इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, जिसमें इसका नकारात्मक प्रभाव वृषभ, कर्क, कन्या, धनु, मकर और कुंभ पर पड़ेगा। ऐसे में इन राशि वालो को कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं -
किन राशियों पर विशेष प्रभाव
कुछ राशियाँ इस ग्रहण से सामान्य से अधिक प्रभावित हो सकती हैं:
कन्या (Virgo): क्योंकि ग्रहण कन्या राशि में है, कन्या राशि के जातकों पर सबसे ज़्यादा प्रभाव होगा — आत्ममंथन, स्वास्थ्य, दिनचर्या में बदलाव आदि महसूस हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार इस अवधि में अचानक आर्थिक नुकसान, निवेश में हानि जैसी परेशानी हो सकती है।
मीन (Pisces): संवेदनशीलता बढ़ सकती है, भावनाएँ अधिक उभर सकती हैं, रिश्तों और निजी जीवन में हलचल हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac) : इस राशि के जातकों को ग्रहण के दौरान आर्थिक मामलों में चुनौती का सामना करना पद सकता है। ऐसे में सोच-समझकर कदम उठाएं और अपने गुस्से को शांत रखे।
अन्य राशियाँ जिनके स्व (Sun) या चंद्र (Moon) या लग्न (Ascendant) में कन्या राशि या इसके आस-पास ग्रह हैं। उन पर भी इस ग्रहण का असर अधिक होगा। उदाहरण के लिए यदि आपका जन्म कुंडली में कन्या, मीन, मिथुन, धनु आदि भावों से कन्या प्रभावित हो, तो ग्रहण की स्थिति देख कर व्यक्तिगत राशि के ऊपर असर समझा जा सकता है।