You will be redirected to an external website

घर में हर घाट रही है ये घटनाएं तो समझ ले देवी लक्ष्मी है आपसे बेहद नाराज

If these incidents are happening every minute in your house then understand that Goddess Lakshmi is very angry with you

घर में हर घाट रही है ये घटनाएं तो समझ ले देवी लक्ष्मी है आपसे बेहद नाराज

देवी लक्ष्मीधर्म और शास्त्रों में शुभ और अशुभ संकेत के बारे में बताया गया है आपके जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं होती है जिसके संकेत भी आपको मिलते है जिस तरह से व्यक्ति को धन मिलने से पहले कुछ संकेत मिलता है ठीक इसी तरह से कुछ बूरा होने का भी संकेत मिलता है और यहीं कारण होता है कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है  हम आपको वो संकेत बता रहे  है जिसके चलते आप देवी लक्ष्मी को नाराज करते है और घर से धन चला जाता है।

मनी प्लांट का सूखना
यदि आपके घर में मनी प्लांट लगा है और बिना कारण के ही वो बार बार सूख जाता है तो ये अच्छा नहीं माना जाता है और मां लक्ष्मी के रुठने का संकेत होता है और ये भी संकेत होता है कि भविष्य में आपको कोई हानि हो सकती है। आभूषण का गिरना या फिर चोरी होना
सोना चांदी बेहद ही शुभ माना जाता है लेकिन आपके गहने चोरी हो गए है या फिर गिर जाए तो यह भी शुभ संकेत नहीं होता है और मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है ऐसे में आपको माता लक्ष्मी से आपके सामान की सुरक्षा की प्रार्थना करनी चाहिए।

बार-बार दूध गिरना
अगर दूध बार-बार गिर रहा है तो इससे भी देवी लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत छुपा है मां लक्ष्मी का दूध से संबंध है देवी लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाइया बेहद पसंद होती है और उनका भोग लगाना बेहद शुभ होता है अगर घर में बार बार दूध गिर रहा है तो ये भी संकेत है कि देवी लक्ष्मी आपसे नाराज है।

नल का  लगातार टपकना
पानी की बर्बादी धन हानि का संकेत होती है अगर आपके घर के बाथरुम या फिर किचन में नल टपक रहा है तो  ये भी आपके लिए बूरे होने का संकेत है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Hair tips: Follow this method to remove dandruff from your head Read Next

Hair tips: सिर में जमे डैंड्रफ ...