Vastu Tips: सिर्फ दिवाली ही नहीं घर में सदा चाहते हैं लक्ष्मी जी का वास, तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु नियमों का ध्यान रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। वैसे तो दिवाली के समय में हम सक्रीय हो जाते है कि हम ऐसा क्या करे जोई घर में लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे,ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से जातक व उसके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। चलिए जानते हैं इस बारे में।
घर व कार्यक्षेत्र में वास्तु नियमों का ध्यान रखने से खुशनुमा माहौल बना रहता है। इसके लिए हर दिशा में वास्तु नियमों का ध्यान जरूरी है। अगर आप धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको ये वास्तु टिप्स जरूर अपनाने चाहिए। इन वास्तु उपायों को अपनाने से आपको कभी दरिद्रता का भी सामना नहीं करना पड़ता। चलिए जानते हैं लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ वास्तु उपाय।
वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, आप घर की उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में धन या तिजोरी या आभूषण आदि रख सकते हैं। ऐसा करने से जातक पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। साथ ही आप इस दिशा में माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र भी स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से धन के योग बनने लगते हैं और धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, हर सुबह घर की सफाई करें, हर दिन घर की मंदिर में दिया और धुप जलाएं , हर दिन पूजा के स्थान की सफाई करे।