You will be redirected to an external website

Vastu Tips: इंटरव्यू में बार-बार हो रहे हैं रिजेक्ट, तो साथ रखना न भूले ये चीजें 

Vastu Tips: If you are getting rejected repeatedly in interviews, then do not forget to keep these things with you

Vastu Tips: इंटरव्यू में बार-बार हो रहे हैं रिजेक्ट, तो साथ रखना न भूले ये चीजें 

हर किसी के जीवन में वास्तु का प्रभाव रहता है, आप माने या न माने लेकिन इसके प्रभाव  से जीवन में बहुत से परिवर्तन आते है.हर व्यक्ति चाहता है कि उसे अच्छी नौकरी मिले। इसके लिए लोग बहुत मेहनत करके इंटरव्यू देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उन्हें नौकरी में रिजेक्शन झेलना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोगों का कॉन्फिडेंट कम हो जाता है। ऐसे में कुछ वास्तु उपाय का खास ध्यान रखें। इससे आपके जीवन में भी सक्सेस जल्दी ही नजर आएगी। 

इंटरव्यू पर जानें से पहले आपको बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप अपनी जेब में तुलसी के पांच पत्ते को रखना बिल्कुल भी न भूलें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इन्हें आपको एक सफेद कपड़े में ताजे तोड़े हुए पत्ते ही रखने हैं। इससे आपके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी। साथ ही, आपके कार्यों में सफलता देखने को मिल सकती है। 

अगर आपको वास्तु अच्छा रखना है, तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपने इंटरव्यू से पहले आसपास के रंगों का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि डार्क कलर आपको नकरात्मक ऊर्जा दे सकते हैं। इसलिए आप कपड़े भी हल्के पीले या क्रीम कलर के पहनकर जाएं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Maharashtrian Look: Follow these actresses for a Maharashtrian look this Ganesh Chaturthi Read Next

Maharashtrian Look: इस गणेश चतुर्थी प...