You will be redirected to an external website

Vastu tips: तुलसी के पौधे के साथ रखे ये चीज, बदल जाएगी आपकी किस्मत

Vastu tips: Keep this thing with the basil plant, your luck will change

Vastu tips: तुलसी के पौधे के साथ रखे ये चीज, बदल जाएगी आपकी किस्मत

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व मान गाया है और तुलसी के पौधे को बेहद ही शुभ माना जाता है कहते है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर मे सुख और समृद्धि लाता है और घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है अगर आप तुलसी की पूजा नियमित रुप से करते है तो आपको बता दें श्रीहरि की पूजा के बिना तुलसी दल अधूरा है। 

अगर आप घर मे तुलसी का पौधा लगा रहे है तो आप तुलसी के पौधे के साथ एक खास चीज को भी बांध ले जो आपके जीवन में सुख भरने के लिए काफी है और आपको तुलसी के इस उपयोग से कई तरह के लाभ मिलने वाले है। अगर आप अमीर बनना चाहते है तो इसके लिए आप तुलसी के ये टोटके आजमा सकते है हम आपको बेहद ही चमत्कारी उपाय के बारे में जानकारी देने वाले है जो आपको अपार धन और दौलत से भर देगा और जीवन में सुख आएगा। 

वास्तु की माने तो तुलसी के पौधे को लेकर गुरुवार के दिन आप एक उपाय कर सकते है इसके लिए आपको तुलसी के पौधे में एक छोटा सा कलावा बांध दे ऐसा करना मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अपार कृपा आपको मिलेगी।हर शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे में थोडा कच्चा दूध चढा दे ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपको मिलेगी साथ ही जीवन में धन और ऐश्वर्य भी बढेगा।
 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

To look different and trending in the month of Saavan, take green suit ideas from these actresses. Read Next

सावन में डिफरेंट और ट्रे...