You will be redirected to an external website

Winter Skin Care: सर्दियों में बहुत जरूरी है यह स्किन केयर रूटीन

Winter Skin Care: This skin care routine is very important in winter

Winter Skin Care: सर्दियों में बहुत जरूरी है यह स्किन केयर रूटीन

विंटर में स्किन की केयर  बहुत अधिक जरूरी होती है, क्योंकि सर्दियों में रूखी त्वचा बहुत परेशान करती है। इस मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान-सी नजर आने लगती है। चेहरे की त्वचा, होंठ, एड़ियां ठंड में बहुत ज्यादा रूखी और फट जाने कारण अधिक बेजान दिखाई देने लगती है। ऐसे में इन रूखी या खुरदरी हो रही त्वचा से निपटने के लिए कुछ टिप्स को अपनाना जरूरी होता है। 

सबसे अच्छे विंटर फेस पैक में से एक शहद, दही और दलिया का पौष्टिक मिश्रण है. शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट के रूप में काम करता है, नमी बनाए रखता है और सूखापन रोकता है. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को धीरे से बाहर निकालता है, जिससे चेहरे पर चमक आती है. एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ओटमील, जलन वाली स्किन को आराम पहुंचाता है और उसे शांत करता है.

फेस पैक तैयार करने के लिए दो बड़े चम्मच शहद, एक बड़ा चम्मच दही और एक चौथाई कप बारीक पिसा हुआ दलिया मिलाएं. आंखों के क्षेत्र को बचाते हुए मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. यह पैक न केवल हाइड्रेट करता है बल्कि लालिमा और सूजन जैसी समस्याओं का भी समाधान करता है.

अपनी स्किन को कोमल, हाइड्रेट और सर्दी के मौसम से सुरक्षित रखने के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस फेस पैक का उपयोग करें. नियमित रूप से लगाने से आपका रंग चमकदार हो जाएगा, सर्दियों में होने वाली ड्राईनेस के प्रभाव से मुकाबला किया जा सकेगा.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...