1 जुलाई से बदल जाएंगे रेलवे के ये नियम, जानकारी रखे वरना नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट!
Indian Railways New Rules: भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के लिए 1 जुलाई से एक साथ कई सारे नियम बदल जाने वाले हैं. केंद्र सरकार, रेलवे और बैंकों ने मिलकर कई नियमों में बदलाव किए हैं। इनमें से कुछ आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकते हैं, तो कुछ आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं। चलिए, एक-एक करके इन बदलावों पर नज़र डालते हैं।
रेलवे 1 जुलाई 2025 से लंबी दूरी की ट्रेनों में सेकंड क्लास यात्रियों के लिए पूरे देश में किराया बढ़ाने जा रहा है. रेलवे ने बताया है कि पैसेंजर्स के लिए अधिकतम किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ेगा. सामान्य नॉन-एसी की स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास के लिए किराया प्रति किलोमीटर 50 पैसे बढ़ा दिया गया है. वहीं मेल और एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेन का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा. इसके अलावा एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.
मंथली सीजन टिकट और लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.1 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुक कराने के यूजर्स को OTP भी प्रोवाइड कराना होगा, जो कि उन्हें IRCTC अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. 15 जुलाई से OTP बेस्ड तत्काल टिकट बुकिंग अनिवार्य होने वाला है.
ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान एजेंटों को 1 जुलाई से पहले आधे घंटे बुकिंग की मंजूरी नहीं होगी. इससे सिस्टम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को तत्काल लोगों को ट्रेन टिकट मिलने वाला है.
1 जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़ (CBDT) के इस फैसले के तहत अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने जा रहे हैं, तो आधार नंबर देना होगा। वहीं, जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर तक अपने आधार को पैन से लिंक करना होगा, वरना उनका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है।