You will be redirected to an external website

6.30 लाख में रेनो ने लांच कि शानदार फीचर्स के साथ SUV

Renault Kiger Facelift

6.30 लाख में रेनो ने लांच कि शानदार फीचर्स के साथ SUV

फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी रेनो ने हाल ही में काइगर फेसलिफ्ट (kiger facelift) को भारतीय कार बाजार में पेश कर दिया। कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू की है। जिसने मार्केट में हलचल मचा दी है। 

ट्राइबर की तरह फ्रेंच कार कंपनी ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी को चार वेरिएंट: ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन में पेश किया है। रेनो काइगर न्यू मॉडल में इस अपडेट के साथ कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं।  

नई Renault Kiger 2025 में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं। 72bhp, 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड और 100bhp, 1.0L टर्बोचार्ज्ड. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT ऑटोमैटिक शामिल हैं। 

फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने छह एयरबैग दिए है। इवोल्यूशन वेरिएंट में बेस मॉडल की तुलना में एक 8-इंच टचस्क्रीन, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, पीछे पार्किंग कैमरा और 4-स्पीकर सेटअप जैसे कुछ अतिरिक्त काम के फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा पीछे की तरफ AC वेंट्स, USB पॉइंट और एक पीछे पार्सल ट्रे दी गई है। 

इस सेगमेंट कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और स्कोडा कायलाक जैसी सब-4 मीटर SUV कार से होने वाला है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

minister shravan kumar Read Next

बिहार : मंत्री श्रवण कुमा...