वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन से 32 की मौत, कई लापता
जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम रूट पर भूस्खलन होने से भारी तबाही का मंजर सामने आया है। अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 से ज्यादा लोग लापता है। यह भीषण लैंडस्लाइड मंगलवार को दोपहर 3 बजे पुराने ट्रैक पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। सेना और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
मंगलवार को जम्मू में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जगहों पर भूस्खलन के बाद मलबा सड़क पर आने से जम्मू-कटरा राजमार्ग बंद हो गया है भारी बारिश के कारण नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया। इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं।
वहीं जम्मू में भगवतीनगर में तवी नदी पर बने पुल के एक हिस्से के धंस जाने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। पूरे शहर में भारी बारिश से अफरातफरी का माहौल है। यातायात मार्ग के अलावा दूरसंचार सेवाओं पर भी असर देखने को मिल रहा हैं। कई जगहों पर संपर्क टूट गया है।