जयपुर में 4 मंजिला इमारत धराशायी, 2 की मौत और 5 घायल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात चार दीवारी स्थित सुभाष चौक सर्किल के पास 4 मंजिला इमारत धराशायी हो गई। इस हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान पहले से जर्जर स्तिथि में था और लगातार भारी बारिश के चलते मकान ढह गया। मकान मालिक ने यह मकान कुछ दिन पहले ही किराये पर दिया था। इसमें करीब सात से आठ लोग रह रहे थे। देर रात करीब दो बजे तेज धमाके जैसी आवाज आई और कुछ देर बाद ही चीख पुकार मचने लगी। लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि पूरा मकान कुछ ही पलों में मलबे के ढेर में तब्दील हो गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ को भी जानकारी दी। इसके बाद मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला गया।