सरकार जल्द लगाएगी आधार की फोटोकॉपी पर रोक... नया वेरिफिकेशन ऐप लाने की तैयारी
सरकार जल्द ही एक बड़ा उठाने जा रही है। अब होटलों और इवेंट आयोजकों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी रखने को लेकर सरकार नया नियम ला रही है। ऐसे में अब उन्हें नई डिजिटल वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा। सरकार आधार कॉपी के जरिये हो रहे फ्रॉड को रोकने और कागज पर आधारित वेरिफिकेशन को बंद करना चाहती है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि अब जो भी संस्थाएं आधार की कॉपी के जरिये वेरिफिकेशन करती है, जैसे होटल और इवेंट आयोजक अब नए सिस्टम में रजिस्टर करना होगा। ऐसी सभी संस्थाओ के लिए अब एक नई वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी लेकर आ रहे है। यह सिस्टम QR कोड स्कैन करके या आधार के नए मोबाइल ऐप से वेरिफिकेशन की सुविधा देगा। यह नया नियम जल्द ही लागू हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘इस नियम को बहुत जल्द अधिसूचित किया जाएगा। इसका उद्देश्य कागजी आधार सत्यापन को पूरी तरह रोकना है। यूआईडीएआई एक नए ऐप पर काम कर रहा है। यह ऐप हर बार सेंट्रल सर्वर से जुड़े बिना ऐप-टू-ऐप वेरिफिकेशन कर सकेगा, जिसके चलते संस्थाएं आसानी से वेरिफिकेशन कर सकेंगे।’
भुवनेश कुमार ने कहा, अगले 18 महीनों में पूर्ण रूप से लागू हो जाएगा और यूजरों की प्राइवेसी की सुरक्षा बढ़ेगी। साथ ही उनके आधार डेटा के लीक होने या गलत इस्तेमाल का कोई खतरा भी नहीं रहेगा।'