हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले में AAP नेता के घर ED की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज के घर हॉस्पिटल निर्माण घोटाले मामले में छापेमारी की है। भारद्वाज के घर के अलावा ईडी की 13 ठिकानों पर रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि कथित 5,590 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में ईडी ने यह करवाई की है।
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 26 जून को एलजी के निर्देश पर अस्पतालों के निर्माण में घोटाले को लेकर दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों, निजी ठेकेदारों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि 2018-19 में मंजूर 24 अस्पताल परियोजनाओं में भारी अनियमितताएं और 5,590 करोड़ रुपये के कथित फंड की हेराफेरी हुई।
उस समय आप सरकार का दावा था कि छह महीने के भीतर आईसीयू अस्पताल तैयार कर दिए जाएंगे, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ, जबकि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। अब तक सिर्फ 50% काम ही पूरा हुआ है।
ईडी की इस करवाई पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीएम मोदी की डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए सौरभ के यहां रेड हुई। उन्होंने कहा कि जिस समय का ये मामला है, तब सौरभ भारद्वाज मंत्री ही नहीं थे। सिसोदिया ने कहा, उन्हें इस झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।