गेट पर चढ़कर संजय सिंह ने फारूक अब्दुल्ला से की बात, कहा - हमारा क्या है गुनाह
जम्मू-कश्मीर की राजनीति में आज एक अजीब ड्रामा देखने को मिला। जहां दो नेता एक दूसरे से बात तो कर रहे है लेकिन उनके बीच में लोहे का गेट दीवार की तरह खड़ा है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने जाने के बाद प्रदर्शन के बीच आप सांसद संजय सिंह दिल्ली से वहां पहुंचे थे।
संजय सिंह जिस गेस्ट हाउस में रूके थे वहां ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। जब इसके बारे में फारुख अब्दुल्ला को पता चला तो वह तुरंत उनसे मिलने पहुंचे लेकिन गेट बंद होने के चलते दोनों को गेट के भीतर से ही एक-दूसरे का दीदार करना पड़ा।
संजय सिंह ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर शेयर करते हुए कहा कि बहुत दुख की बात है कि जम्मू-कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट हाउस में आए, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
वीडियो में देख सकते संजय सिंह कुर्सी पर चढ़कर बाहर खड़े फारूक अब्दुल्ला से बात कर रहे है। वह कहते है कि हम विधायक मेहराज मलिक की गिरफ़्तारी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन हमें बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। हमें यह भी नहीं बताया गया है कि हमें किस वजह से रोका जा रहा है। क्या किसी विधायक की गिरफ़्तारी के खिलाफ आवाज उठाना कोई गुनाह है?