सावधान! जानलेवा हो सकता है AC, क्या कमरा पूरा बंद करके AC चलाना चाहिए?
अभी दो तीन दिन पहले दिल्ली के एक घर में एसी की गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई. ऐसे हादसे भारत और दुनिया में इससे पहले भी हो चुके हैं. इस तरह की खबरें बहुत ज्यादा नहीं लेकिन कभी-कभार आती रहती हैं. आमतौर पर इन सारे मामलों में एसी से गैस लीक हुई और कमरे में सोए लोगों की दम घुटने से मृत्यु हो गई.
– AC चलाते समय दरवाजे-खिड़कियां बंद रखना चाहिए ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले. कमरे का तापमान जल्दी नियंत्रित हो सके. इससे बिजली भी बचती है लेकिन अगर पूरी रात एसी चलाना हो तो कोई ऐसी जगह कमरे में जरूर होनी चाहिए कि वेंटीलेशन हो सके. इसलिए कमरे का दरवाजा हल्का सा खोलने में बुराई नहीं है.
– अगर AC और कमरे में लगातार कई घंटे रहें, तो समय-समय पर दरवाजा खोलकर थोड़ी ताज़ी हवा अंदर आने देना चाहिए. इससे ऑक्सीजन लेवल बना रहता है. CO₂ का स्तर नहीं बढ़ता.
– AC सर्विसिंग में रेफ्रिजरेंट लीक टेस्ट जरूर कराएं.
– साल में 1-2 बार एसी गैस लीक की जांच और सर्विसिंग कराना बहुत ज़रूरी है.