तालिबान विदेश मंत्री ने कहा - जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा... भड़क गया पाक
अफगानिस्तान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों भारत दौरे पर है। उन्होंने शुक्रवार विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और शनिवार को भारत के प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। दारुल उलूम पहुंचकर मुत्ताकी ने संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी से हदीस का सबक पढ़ा और उसे पढ़ाने की इजाजत ली।
दोनों देशों के विदेश मंत्री की मुलाकात के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया। जिसे पढ़कर पाकिस्तान भड़क गया। संयुक्त बयान में पहले तो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। इसके बाद इसमें जम्मू कश्मीर के साथा भारत लिखा गया, जो दिखाता है कि तालिबान भी जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा मानता है।
इसके बाद पाकिस्तान नाराज हो गया और पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त विदेश सचिव (पश्चिम एशिया और अफगानिस्तान) ने संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में अफगान राजदूत को पाकिस्तान की ‘कड़ी आपत्तियों’ की जानकारी दी। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘यह बताया गया कि जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है।’
वहीं अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी ने देवबंद दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा भारत और अफगानिस्तान के बीच बेहतर रिश्तों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत आने का उद्देश्य दोनों देशों के बीच राजनीतिक और व्यापारिक कड़ी को मजबूत करना है।