You will be redirected to an external website

स्टेशन में प्रचार करने पहुँचीं अग्निमित्रा पाल, लेकिन सनमे आ गई ये सच्चाई 

Agnimitra Pal reached the station to campaign, but this truth came to light

स्टेशन में प्रचार करने पहुँचीं अग्निमित्रा पाल, लेकिन सनमे आ गई ये सच्चाई 

दुर्गापुर में नरेंद्र मोदी की सभा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जुलाई को दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में प्रस्तावित सभा को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल सड़क, दुकान और स्टेशन तक पहुंच कर लोगों को सभा में आमंत्रित करती दिखीं।

बार्नपुर स्टेशन रोड पर दुकानों और सड़कों पर आमंत्रण पत्र बांटने के बाद वे अचानक बार्नपुर स्टेशन के भीतर पहुँच गईं। उनका उद्देश्य था कि बर्दवान-पुरुलिया ईएमयू ट्रेन के यात्रियों को सभा का प्रचार पत्र दें। लेकिन ट्रेन जो सुबह 11 बजे आनी थी, वह 12 बजे तक नहीं आई। ऐसे में उन्होंने प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद यात्रियों को पत्र देना शुरू कर दिया।

इसी दौरान, डेली पैसेंजर्स ने विधायक को घेरते हुए अपनी समस्याएँ सामने रखीं। उन्होंने बताया कि बार्नपुर से पुरुलिया जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया है, जिससे रोजाना सफर करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्टेशन पर ट्रेनों के नियमित रूप से लेट होने की भी शिकायत की।

विधायक ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे आद्रा डिवीजन के डीआरएम और रेल मंत्री को इस बारे में अवगत कराएंगी। उन्होंने भी देखा कि बर्दवान-पुरुलिया ट्रेन लगभग एक घंटे की देरी से चल रही थी और खुद भी ट्रेन का इंतजार करती रहीं।

वहीं, बार्नपुर स्टेशन पर उन्हें बड़ी संख्या में महिलाएं भी मिलीं जो बांकुड़ा और पुरुलिया से मछली और सब्जियां बेचने के लिए रोजाना आती हैं। अग्निमित्रा ने जब उन्हें भी सभा में आने का निमंत्रण दिया, तो महिलाओं ने पूछा कि रोज़ी-रोटी छोड़कर कैसे आएं और कैसे पहुँचें? इस पर अग्निमित्रा ने जवाब दिया कि “बार्नपुर आइए, हम बस की व्यवस्था करेंगे।”

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

ECL : Compliance inspection for environmental protection in Kunustodiya area Read Next

ईसीएल : कुनुस्तोड़िया क्ष...