Air India नहीं आ रहा हरकतों से बाज! अनफिट विमान को उड़ाया 8 बार....
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक बार फिर सुरक्षा को लेकर आलोचकों का सामना कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने अनफिट विमान को 8 बार उड़ाया, जो काफी हैरान कर देने वाला है। अहमदाबाद हादसे से सबक लेने के बजाय कंपनी गलती कर रही है। 26 नवंबर को एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को इसकी जानकारी दी।
24-25 नवंबर को एक 164-सीटर एयरबस A320 विमान आठ बार उड़ा। इसका एयरवर्थिनेस सर्टिफिकेट वैध नहीं था। मामला सामने के बाद DGCA ने प्लेन की उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। वहीं एक्सपायर सर्टिफिकेट के साथ प्लेन को उड़ने की परमिशन देने वाले एयरलाइन के स्टाफ को ड्यूटी से हटा दिया है। यह घटना यात्रियों को काफी हैरान कर देने वाली है।
डीजीसीए के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, एयरवर्थनेस रिव्यू सर्टिफिकेट (ARC) हर साल जारी किया जाता है। यह सर्टिफिकेट इस बात की गारंटी देता है कि प्लेन पूरी तरह उड़ान योग्य है, उसका रखरखाव सही ढंग से हुआ है। इस मामले में भी तय हुआ कि मर्जर के बाद पहला ARC सर्टिफिकेट DGCA जारी करेगा।
जानकारी में बता दे, 2024 में विस्तारा का एअर इंडिया के साथ मर्जर हुआ। इसके बाद विमान एअर इंडिया का हिस्सा बन गया। विस्तारा से एयर इंडिया में शामिल हुए सभी 70 प्लेन का एसीआर रिन्यूवल खुद करेगा। अब तक 69 प्लेन्स का एसीआर रिन्यू हो चुका है, लेकिन 70वें प्लेन के मामले में चूक हो गई और DGCA को इसी खबर लग गई।
अहमदाबाद विमान हादसा
12 जून 2025 को एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसी दौरान विमान उड़ान भरने के कुछ दुरी पर एक हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे।