सोलर रेडिएशन से A320 विमान हो सकते हैं प्रभावित, 6 हजार विमानों को ग्राउंड करने का फैसला
भारत समेत दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित होती नजर आ सकती है। यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने अपने A320 सीरीज के विमानों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का आदेश जारी किया है। इस सॉफ्टवेयर अपग्रेड में करीब 6 हजार विमानों पर इसका असर पड़ेगा। इन विमानों पर सूर्य की किरणों का खतरा मंडरा रहा है।
एयरबस के अनुसार, हाल ही में एक A320 विमान के साथ हुई एक घटना में सोलर रेडिएशन से जुड़े एक संभावित खतरे का पता चला है। यह रेडिएशन विमान के उड़ान-नियंत्रण सिस्टम के लिए जरूरी डेटा को नुकसान पहुंचा सकता है। कंपनी ने जांच में पाया कि बड़ी संख्या में A320 विमान इस समस्या का सामना कर सकते है, यह समस्या एलीवेटर एंड एइलरॉन कंप्यूटर (ELAC) से जुड़ी है। ऐसे में सॉफ्टवेयर अपग्रेड की जरूरत है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नए A320 फैमिली के विमानों के लिए यह काम हर विमान पर लगभग आधे घंटे में लोडिंग फैसिलिटी के जरिए हो जाएगा। पुराने A320 विमानों में कुछ हार्डवेयर अपग्रेड की भी जरूरत होगी, इसलिए काम में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा, जो 2-3 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है।
वहीं भारत में इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप के 350 से ज्यादा A320 फैमिली के विमानों को इस अपग्रेड के लिए रोका जाएगा। एयर इंडिया ने कंपनी के इस निर्देश को मान लिया है।
इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि हमेशा सुरक्षा सबसे पहले आती है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "एयरबस ने ग्लोबल ए320 फ्लीट के लिए एक टेक्निकल एडवाइजरी जारी की है। हम अपने विमानों पर जरूरी अपडेट्स को पूरी मेहनत और सावधानी से, सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल के हिसाब से पूरा कर रहे हैं। जब हम इन अपडेट्स पर काम कर रहे हैं, तो कुछ फ्लाइट्स के शेड्यूल में थोड़े बदलाव हो सकते हैं।"