You will be redirected to an external website

सपा विधायक को योगी की तारीफ करना पड़ा भारी, अखिलेश ने पार्टी से निकाला

Pooja Pal

सपा विधायक को योगी की तारीफ करना पड़ा भारी, अखिलेश ने पार्टी से निकाला

समाजवादी पार्टी की सांसद पूजा पाल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना महंगा पड़ गया। उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पूजा कौशांबी स्थित चायल से विधायक थी। 

दरअसल, सदन में पूजा ने कहा था कि सब जानते है उनके पति की हत्या कैसे और किसने की थी, ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें न्याय दिलाया, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करती हैं। 

उन्होंने आगे कहा था कि 'प्रयागराज में उनके जैसी कई महिलाओं को मुख्यमंत्री ने न्याय दिलाकर अपराधियों को उनकी सजा दी है। प्रदेश के लोग आज योगी जी पर भरोसा करते हैं, 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने खत्म करने का काम किया, और मैं उनके इस ज़ीरो टॉलरेंस रुख का पूरा समर्थन करती हूं।'

जानकारी में बता दे, फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई व पूर्व विधायक अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में न्यायिक हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों के खिलाफ पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्‍या का आरोप था। 

पूजा से नाराज थे अखिलेश

बता दें कि बीते दिनों UP में हुए राज्यसभा के चुनाव में पूजा पाल ने क्रॉस वोटिंग की थी। पूजा के अलावा 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद अखिलेश काफी नाराज हुए। उन्होंने पिछले दिनों तीन बागी विधायक मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को बाहर निकाल दिया था, लेकिन उस समय उन्होंने पूजा खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। जब पूजा ने योगी के काम की तरीफ की तो वह सहन नहीं कर पाए और 24 घंटे के अंदर पार्टी से निकाल दिया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

New Delhi Read Next

दिल्ली बारिश: बाइक से जा ...