25 साल की बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने 8 हजार वोटों से दर्ज की जीत
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे है। राज्य की सबसे चर्चित सीट अलीनगर पर सबकी नजरें टिकी हुई है। यहां 25 साल की बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर और RJD के अनुभवी उम्मीदवार विनोद मिश्रा के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन मैथिली ठाकुर ने विनोद मिश्रा को 8 हजार वोटों से हराकर देश में सबसे कम उम्र की विधायक बनने के लिए तैयार हैं।
दरभंगा की अलीनगर सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। यह प्रदेश की सबसे चर्चित सीट मानी जा रही थी, क्योंकि बीजेपी ने लोक गायिका को टिकट देकर बड़ा दाव खेला। अलीनगर में 17 राउंड की काउंटिंग में मैथिली ठाकुर को करीब 60 हजार वोट दर्ज मिले। वहीं आरजेडी के बिनोद मिश्रा 51 हजार से ज्यादा वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दोनों उम्मीदवारों के बीच अभी भी फासला 8000 से ज्यादा वोट का है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा, विधायक के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल होगा और मैं अपने क्षेत्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। मैं अपने लोगों की बेटी की तरह सेवा करूंगी। मैं अभी केवल अलीनगर को देख सकती हूं और यह देख सकती हूं कि मैं उनके लिए कैसे काम कर सकती हूं। ठाकुर ने आगे यह भी कहा, पार्टी की तरफ से जो मेनिफेस्टो जारी किया गया, उसे लोगों तक पहुंचाउंगी।