हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बाइक से टकराई बस, आग लगने से 20 की मौत
आंध्र प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल में बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस में सवार करीब 41 लोगों में से 20 लोगों जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा तड़के सुबह 4 बजे के करीब हुआ।
प्रशासन को हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
बता दे, दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद आग इतनी ज्यादा लगी की हाहाकार मच गया। लोग आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए बस से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग की लपेटें इतनी तेज थीं कि करीब 20 लोग अंदर ही फंस गए। वहीं बताया जाता है कि करीब 20 लोग बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे कुरनूल जिले के चिन्ना टेकूर गांव के पास हुए भयानक बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देंगे।'