Apple iPhone 17 से पहले भारत में खोलने जा रहा है तीसरा स्टोर, यह शहर हुआ फिक्स
अमेरिकी बहुराष्ट्रीय और प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल भारत में iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले तीसरा सबसे बड़ा स्टोर खोलने जा रही है। यह स्टोर 2 सितंबर को बेंगलुरु में खोला जायेगा, जबकि 17 सीरीज की लॉन्चिंग 9 सितंबर को हो सकती है।
Apple Hebbal फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया, बेल्लारी रोड बेंगलुरु में 2 सितंबर को ओपन होगा। यह स्टोर Apple BKC (मुंबई) और Apple साकेत (दिल्ली) के बाद भारत में तीसरा प्रमुख रिटेल आउटलेट होगा। कस्टमर्स इस नए Apple store में आकर इन-पर्सन सर्विस ले सकते हैं।
Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज को असेंबल भारतीय कारखानों में किया जायेगा। ऐसे पहली बार है जब सभी नए मॉडल्स भारत में ही तैयार किये जाएंगे। यह कदम टैरिफ जैसे जोखिमों से बचने किये माना जा रहा है।
बता दे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 फीसदी और फिर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया। अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू होने वाला है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों देश इसपर लगातार बात कर रहे है।