You will be redirected to an external website

Online Gaming Bill को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, Dream11 समेत कई प्लेटफार्म ने बंद करने की घोषणा

Online Gaming Bill

Online Gaming Bill को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, Dream11 समेत कई प्लेटफार्म ने बंद करने की घोषणा

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद अब यह कानून प्रभावी हो गया है। वहीं राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद ड्रीम11 सहित कई गेमिंग प्लेटफार्मों ने गेमिंग सेवाओं को बंद करने की घोषणा कर दी है। 

इस बिल के तहत ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार करना क़ानूनी जुर्म माना जायेगा। इस तरह के गेम उपलब्ध कराने वालों को तीन साल तक की कैद और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है। 

सट्टेबाजो पर सरकार ने कसी नक़ल
  
सरकार ने यह कदम देश के युवाओं का भविष्य सुधाने के लिए उठाया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि यह सेक्टर समाज में सबसे तेज़ी से फ़ैलता जा रहा है। ऐसे में यह देश के भविष्य में चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऑनलाइन मनी गेम्स एक एडिक्शन होता जा रहा है। लोग जीवनभर की बचत गेम में उड़ा देते है। वहीं कुछ लोग अवसाद में आकर अपनी जान भी दे चुके है। एक रिपोर्ट कहा गया कि सिर्फ कुछ ही महीनों में मनी-गेमिंग से संबंधित घटनाओं की वजह से 32 लोगों की जान चली गई।

लेकिन अब यह कानून आ गया है। इसका मतलब ये होगा कि games के नाम पर Online सट्टेबाजी या betting करना पूरी तरह गैरकानूनी हो जाएगा।

 ई-स्पोर्ट्स गेम को मिलेगी छूट

बता दें, भारत में 15 करोड़ से ज्यादा लोग Real Money Games खेलते हैं। इनमें Fantasy Sports, Rummy, Poker जैसे गेम शामिल हैं। अब कानून बन जाने के बाद ड्रीम इलेवन, My11Circle, WinZO,  SG-11 Fantasy,  जंगली गेम्स और गेम्सक्राफ्ट जैसी कंपनियों के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स बंद हो जाएंगे। सरकार ने ई-स्पोर्ट्स और Skill based गेम्स को बैन से छूट दी है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

CM Nitish kumar Read Next

नीतीश कुमार ने मदरसा कार...