अयोध्या सांसद को नहीं मिला राम मंदिर ध्वजारोहण का निमंत्रण, कहा - बुलावा आया तो नंगे पैर जाऊंगा
अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करने जा रहे है। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में देश और विदेश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होगी। लेकिन अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद को अभी तक कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण ही नहीं दिया गया है। अगर उन्हें बुलाया जाता या बुलाया जाएगा तो वो नंगे पैर दर्शन करने जाएंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री 25 नवंबर को भगवान श्री राम के मंदिर जा रहे हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनका दिल से स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि उनके आने से यहां जिनके घर तबाह हो गए हैं, उन्हें बसाया जाएगा, जिन किसानों की जमीन ली गई, उन्हें सही मुआवजे का रास्ता खुलेगा, बेरोजगार पढ़े-लिखे नौजवानों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं यहां पैदा हुआ हूँ, जिसके बावजूद नहीं बुलाया गया। जनता ने मुझे यहां जिताया, तो मुझे निमंत्रण मिलना चाहिए था। मेरा प्रभु श्री राम से गहरा लगाव है।" सांसद ने आगे कहा, सुना है कि बाहरी लोगों को ज्यादा है और जो यहां के लोग हैं उनको मौका नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उन्हें बुलाया जाता है, तो वह निश्चित तौर पर नंगे पैर स्नान करके और पवित्र वस्त्र पहनकर दर्शन के लिए जाएंगे।