अयोध्या: सिलेंडर ब्लास्ट से मकान गिरा, 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जिले के ग्रामीण पूराकलंदर इलाके में एक मकान में गुरुवार की शाम को घरेलू गैस सिलेंडर फटने से भीषण विस्फोट हुआ। धमाके से पूरा मकान धराशायी हो गया और परिवार के दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जानकारी के अनुसार पटाखे की वजह से धमाके की आशंका जताई गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करते हुए मलबे में दबे पांच लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों ने पांच मौतों की पुष्टि की है। सभी मृतकों को शवगृह में रखवा दिया गया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से यह हादसा हुआ। अयोध्या के CO देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घर में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।