PM मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर किया ध्वजारोहण, लगे 'जय श्री राम' के नारे.....
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिन बाद आज मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज लहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बटन दबाकर राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज का आरोहण किया। ध्वजारोहण होते ही आयोध्या नगरी 'जय श्री राम' के नारों से गूंज उठी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज सदियों के घाव भर गए हैं।” वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था साकार हो गई है।
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और माननीय संत समाज वहां उपस्थित सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे। ऐसा प्रतीत हुआ मानो आज सदियों का इंतजार खत्म हो गया हो।
PM मोदी हुए भावुक
जब दो किलो वजनी केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर लहराया तो वहां मौजूद प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संत समाज तथा वहां उपस्थित सभी भक्तजनों की आंखें श्रद्धा और भावनाओं से भर उठीं। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राम मंदिर पर लहराया केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य-न्याय व राष्ट्रधर्म का प्रतीक है। यह उस सत्य का उद्घोष है कि धर्म का प्रकाश अमर है। सीएम योगी ने कहा कि यह मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और आत्मसम्मान का प्रतीक है।