करीब दो साल बाद आजम खान जेल से हुए रिहा, ली खुली हवा में सांस
सपा नेता आजम खान आख़िरकार 2 साल के लंबे इंतजार के बाद जेल से रिहा हो गए है। रामपुर कोर्ट में जुर्माना जमा होने के बाद उन्हें रिहा किया गया। आजम को रिसीव करने के लिए उनके बड़े बेटे अदीब और छोटे बेटे अब्दुल्ला के साथ ही मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं जेल से रिहा होते ही यह कयास लगाए जा रहे है कि वह समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
बता दे, कोर्ट ने आजम खान को सभी 72 मामलों में जमानत दी है। 23 महीने बाद उन्होंने खुली हवा में सांस ली। उनकी रिहाई को लेकर समर्थकों में उत्साह है। सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान सफेद रंग की toyota fortuner गाड़ी में बैठकर जेल से बाहर निकले। आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए आजम कार की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आए।
आपको बता दे, डूंगरपुर प्रकरण में आजम खान को 10 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद उन्हें 19 अन्य मामलों के लिए एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने जमानतों का सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। आदेश के बाद पुलिस और राजस्व प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर अब आजम खान को जमानती बॉन्ड भरने का आदेश देने के बाद रिहा कर दिया गया।