दिल्ली ब्लास्ट : ड्रोन और रॉकेट से थी हमले की तैयारी....
दिल्ली लाल किला आतंकी हमले में जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे है। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पता चला कि इस 'व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल' ने दिल्ली में ड्रोन से हमले की योजना बनाई थी। वहीं आतंकी रॉकेट भी तैयार कर रहे थे।
एनआईए ने लाल किला ब्लास्ट केस में आमिर रशीद अली की गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपी जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को अरेस्ट किया है। सूत्रों के अनुसार, जासिर ने आतंकियों को तकनीकी सहायता प्रदान की थी। वह ड्रोन में बदलाव कर उन्हें हमलों में इस्तेमाल करने लायक बनाने की योजना थी। इसमें रॉकेट को भी तैयार किया जा रहा था। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह तरीका 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल पर हुए हमास के हमले जैसा होता।
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि दानिश नाम के इस संदिग्ध ने ड्रोन में बदलाव करने और रॉकेट तैयार करने की कोशिश करके आतंकी हमले को अंजाम देने में तकनीकी मदद दी थी। यह सारी तैयारी लाल किले के पास हुए कार बम धमाके से पहले की जा रही थी। एनआईए पूरे मामले की सभी एंगल से जाँच कर रही है। ऐसे में कई बड़े सुराग भी हाथ लगे है।
जानकारी में बता दे, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को एनआईए ने बताया कि कश्मीर के पंपोर निवासी आमिर राशिद अली ही ने डॉ. उमर नबी को दिल्ली में न सिर्फ सेफ हाउस दिया, बल्कि बम ब्लास्ट से पहले तक हर तरह की रसद सहायता भी उपलब्ध कराई गई थी। धमाके में इस्तेमाल हुई कार भी उसके नाम पर ही पंजीकृत थी। कड़ी सुरक्षा के बीच उसको जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना की अदालत में पेश किया गया।