Bihar Election 2025: पहले फेज में हुई रिकॉर्ड 65.8% वोटिंग, जानें क्या है इसकी वजह
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग कर हर चुनाव आयोग को भी हैरान कर दिया। छह नवंबर को पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर कुल 65.08% मतदान दर्ज किया गया। इसके साथ साल 2020 विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
चुनाव आयोग ने अनुसार, पहले फेज की वोटिंग में कुल 65.8% मतदाताओं ने वोट डाला है। यह पहले के वोटिंग टर्नआउट वाले डेटा से 7.79 फीसदी ज्यादा है। चुनाव आयोग ने पहले बताया था कि बिहार में पहले चरण में अब तक का सबसे अधिक 64.66% वोटर टर्नआउट रहा।
साल, 1951-52 से 2020 तक हुए विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत केवल तीन बार ही 60 प्रतिशत से ज्यादा रहा। 1990 में 62.04 प्रतिशत, वहीं 1995 और 2000 में क्रमशः 61.79 व 62.57 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08% मतदान दर्ज किया गया।
चुनाव आयोग ने कहा कि अब अगले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं, और पहले चरण की यह मजबूत भागीदारी लोकतंत्र के प्रति जनता के गहरे विश्वास का संकेत है। अब दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे।