Bihar Election Results: BJP-JDU ने लहराया परचम, Tejashwi को ले बैठी Congress
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अब तक आये नतीजों में एनडीए 150 का आंकड़ा पार कर लिया है। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 121 है। एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से ज्यादा आंकड़ा हासिल कर लिया है। वहीं RJD की लुटिया डूबने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ रही। महागठबंधन मात्र 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
बिहार चुनाव में टॉप 10 उम्मीदवार पर नजर
राघोपुर से तेजस्वी यादव (RJD), महुआ सीट से तेजप्रताप यादव (JJD), तारापुर सीट से सम्राट चौधरी (BJP), लखीसराय से विजय सिन्हा (BJP), छपरा से खेसारी लाल (RJD), अलीनगर से मैथिली ठाकुर (BJP), चनपटिया से मनीष कश्यप (JSP), जमालपुर से शिवदीप लांडे (निर्दलीय), बक्सर सीट से आनंद मिश्रा (BJP) और मोकामा सीट से अनंत सिंह (JDU) चुनाव रहे है। चुनाव परिणाम में इन उम्मीदवारो के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामो में गौर करने वाली बात यह भी है कि प्रशांत किशोर की नई नवेली जन सुराज पार्टी (JSP) तीन सीटों पर आगे चल रही है और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM एक सीट पर आगे चल रही है।