Bihar Election 2025: JDU ने जारी की दूसरी लिस्ट, 4 मुस्लिम और 9 महिला प्रत्याशी को दिए टिकट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दूसरी 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 9 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को शामिल कर विपक्ष के मुँह पर तमाचा मारा है। इससे पहले जेडीयू ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। तब कहा जा रहा था कि जदयू भाजपा की तरह मुस्लिमो को टिकट नहीं देती।
दोनों लिस्ट को मिलाकर जेडीयू ने अपनी सभी 101 सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें चार मुस्लिम, 37 पिछड़ा वर्ग, 22 अति पिछड़ा, 22 सामान्य, 15 अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी शामिल हैं।जेडीयू ने 13 महिलाओं को भी टिकट दिया है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 12 अक्तूबर को सीट शेयरिंग की घोषणा की थी। बताया गया था कि भाजपा 101, जेडीयू 101 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।