Bihar Election : 25 सालो में पहली बार 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, लेकिन...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज खत्म हो गई है। 18 जिलों की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ मतदाताओं ने 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करते हुए वोटिंग की है। लेकिन साल 25 सालों में पहली बार मतदान का आंकड़ा 60 प्रतिशत के पार रहा। इससे पहले 1990, 1995 और 2000 के चुनाव में 60 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ था। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 57.29% मतदान हुआ था, इस बार आंकड़ा 60.13% मतदान दर्ज किया गया।
डिप्टी सीएम के काफिले पर हमला
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव की घटना सामने आई है। उन्होंने दावा किया कि यह हमला राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश के दौरान किया गया। मामला लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 404 और 405 के पास का है। डिप्टी सीएम विजय कुमारअपने निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर चल रहे मतदान का जायजा लेने निकले थे। इसी दौरान बूथ नंबर 404 और 405 के करीब आक्रोशित लोगों ने उनका काफिला रोककर पत्थर और गोबर से हमला किया।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने डिप्टी सीएम पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "महागठबंधन के अराजक तत्वों ने कई जगहों पर लगातार ऐसी हरकतें की हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर मामले सामने आए हैं, लेकिन कई जगहों पर नहीं...उनकी निराशा अब दिख रही है क्योंकि आज हुए मतदान में एनडीए कम से कम 75% सीटों पर आगे है।"