पीएम मोदी को अपशब्द मामले में बिहार बंद, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गवासी माँ के लिए अपशब्द कहे जाने के मुद्दे को लेकर भाजपा और एनडीए की सहयोगी पार्टियां बिहार में जमकर प्रदर्शन कर रही है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बिहार बंद का आह्वान किया है। लेकिन आपात कालीन सेवा को बंद से मुक्त रखा गया है।
जापान और चीन का दौरा कर मंगलवार को भारत पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, ‘मां के अपमान के लिए मैं राजद-कांग्रेस को क्षमा कर सकता हूं, बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। मेरी मां जो करीब 100 साल तक जीवित रही, जिनका राजनीति से कभी कोई लेना देना नहीं था। मेरी उस स्वर्गवासी मां के लिए आज ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल हो रहा है।'
पीएम मोदी के बयान के बाद एनडीए की सहयोगी पार्टियों ने बिहार बंद का आह्वान किया। महिला बिग्रेड कार्यकर्ता भी राहुल गाँधी के मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहे जाने को लेकर सड़कों पर उतर आई है।
बता दे, स्थानीय विधायको ने सड़कों पर उतरकर दुकानों को बंद कराया और अपना विरोध जताया। इस दौरान पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘असुर’ करार दिया।