राजद-कांग्रेस वाले छर्रा, कट्टा और दुनाली की धमकी दे रहे : PM मोदी
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में पहली जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और केवल अपने परिवार का भला करने वाली पार्टी बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पहली रैली से बीजेपी का टोन सेट किया। आरजेडी को 'जंगलराज' से घेरा, तो 'नई रफ्तार वाले बिहार' का वादा किया। उन्होंने कहा, ये लठबंधन वाले, जिन्हें चुनाव लड़वा रहे हैं, उससे साफ हो जाता है कि ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं। जमीन पर इनके प्रचार को सुनिए, तो जंगलराज ही याद आएगा। अभी से RJD-कांग्रेस के लोग छर्रा, कट्टा, दुनाली और घर से उठा लेने की धमकी देने लग गए हैं। इनका प्रचार इन्हीं धुनों पर चल रहा है। इसलिए बिहार के लोगों को सावधान रहना है। सतर्क रहना है। इस चुनाव में भी जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना जरूरी है।"
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भीड़ से अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह करते हुए कहा, 'जब इतनी रोशनी है, तो क्या हमें अब भी लालटेन की आवश्यकता है?' यह राजद के चुनाव चिन्ह पर उनका सीधा कटाक्ष था। यही नहीं प्रधानमंत्री ने पहली जनसभा में ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) कार्ड खेलते हुए सीधा सामाजिक समीकरणों पर फोकस किया।
मोदी ने रैली में कहा, 'हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। बीजेपी और एनडीए सरकार ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया।'