You will be redirected to an external website

Bihar Election Phase 1 Voting Live: लालू-तेजस्वी और सम्राट चौधरी ने डाला वोट, 10 जिलों में EVM खराब से वोट चोरी के लगे नारे

Bihar Election 2025

Bihar Election Phase 1 Voting Live: लालू-तेजस्वी और सम्राट चौधरी ने डाला वोट, 10 जिलों में EVM खराब से वोट चोरी के लगे नारे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले फेज के लिए वोटिंग जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे होगा। वहीं कुछ जिलों में EVM खराब होने की खबरे आ रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान के शुरूआती दौर में 10 जिलों में EVM खराब मशीन खराबी की शिकायत मिली। लेकिन कुछ समय बाद परेशानी को ठीक कर दोबारा मतदान शुरू किया गया। 

बता दे, पहले चरण में लालू यादव के पूरे परिवार ने राजधानी पटना में वोट डाला। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहले बूथ पर वोट डालने वाले पहले वोटर बने। पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान सहरसा में 15.27 फीसदी दर्ज किया गया। इसके बाद बेगूसराय 14.60 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। 

पहले चरण वाले 121 विधानसभा क्षेत्रों में 102 सामान्य सीटें हैं, जबकि 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं। इस चरण में कुल 3,75,13,302 मतदाता 1314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सुरक्षाककर्मी तैनात

चुनाव कार्य में करीब साढ़े चार लाख सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 1500 कंपनी केंद्रीय बल शामिल है। इसके अलावा 60 हजार से अधिक बिहार पुलिस के कर्मी-पदाधिकारी, 30 हजार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, 22 हजार होमगार्ड, 20 हजार प्रशिक्षु सिपाही और करीब 1.5 लाख चौकीदार भी चुनाव कार्य में लगाए गए हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Jaipur Accident Read Next

जयपुर में नहीं थम रहा तेज...