हमारी सरकार आते ही 'वक्फ बिल' को कूड़े में फेंकेगी : तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं। इसी कड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हम लोग वक्फ कानून को फाड़ देंगे।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कटिहार में वक्फ़ कानून को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने कभी भी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा ऐसी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं। आज आरएसएस और उसके सहयोगी बिहार में भी नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। भाजपा का असली नाम ‘भारत जलाओ पार्टी’ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो वक्फ़ एक्ट को खत्म कर दिया जाएगा।
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार की जनता 20 साल से नीतीश कुमार शासन से परेशान हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब होश में नहीं हैं। राज्य के हर विभाग में भ्रष्टाचार पनप रहा है और कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई है।
इससे पहले पटना में भी तेजस्वी ने पंचायत प्रतिनिधियों, PDS डीलर, नाई, कुम्हार, लोहार समाज के लोगों के लिए भी कई घोषणाएं की। तेजस्वी ने वादा किया कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा।