बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए किस दिन होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। वहीं चुनाव को लेकर ओपिनियन भी सामने आने लगे है।
विभिन्न ओपिनियन पोल्स और सर्वे के अनुसार, एनडीए और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम दलों) का कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है। एनडीए को महिलाओं, सवर्ण जातियों, अनुसूचित जातियों और कुछ ओबीसी वर्ग का जबरदस्त मजबूत समर्थन मिलता नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन का मुस्लिम-यादव समीकरण इतना मजबूत है कि लगभग 32 फीसदी वोट से तो इनकी शुरूआत ही होती है।
वोटर अधिकार यात्रा का दिख सकता है असर
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा बिहार चुनाव में बड़ा असर देखने को मिल सकता है। युवाओं में तेजस्वी यादव की लोकप्रियता एनडीए की गणित को बदल सकता है।
इस ओपिनियन पोल के अनुसार बिहार में बीजेपी को 80 से 85 सीटें मिल सकती है जबकि जनता दल यूनाइटेड को 60 से 65 सीटें मिल सकती है। वहीं जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 3 से 6, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 4 से 6, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक से दो सीट मिल सकती है।