बिहार चुनाव: BJP ने दूसरी लिस्ट की जारी, 25 साल की मैथिली ठाकुर को मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अब बुधवार को दूसरी 12 उम्मीदवारों के साथ दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सिंगर मैथिली ठाकुर का नाम शामिल है। मैथिली को टिकट मिलने के बाद बिहार की राजनीति में एक अलग सा माहौल पैदा हो गया। किसी भी राजनितिक पार्टी ने सोचा नहीं होगा कि बीजेपी 25 साल की मैथिली पर अलीनगर शीट से इतना बड़ा दाव खेलेगी।
मैथिली के अलावा इस लिस्ट में तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले आनंद मिश्रा का नाम भी है, उन्हें बक्सर से टिकट दिया गया है। जबकि अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका देकर पार्टी ने एक संतुलित रणनीति का संकेत दिया है।
वहीं मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा की जगह भारतीय जनता पार्टी ने रजन कुमार सिंह पर भरोसा जताया है। उन्होंने इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। बता दे, रंजन कुमार भूमिहार समुदाय से आते हैं।
इसके अलावा, आरक्षित सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, जिसमें रोसड़ा (SC) से बीरेंद्र कुमार और अगिआंव (SC) से श्री महेश पासवान को मैदान में उतारा गया है।