बिहार : मंत्री श्रवण कुमार को ग्रामीणों ने एक किमी तक दौड़ाया, बॉडीगार्ड घायल
बिहार के नालंदा जिले में नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। यहां ग्रामीण विकास मंत्री सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर मंत्री के काफिले पर हमला कर दिया। खबरों के अनुसार, लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक काफिले को भगाया।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गांव में सुरक्षा बढ़ा दी। बताया जा रहा कि ग्रामीणों के इस हमले में मंत्री के बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे है। वहीं ग्रामीण उनके पीछे है।
घटना पर मंत्री श्रवण ने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने वहां पहुंचा था। सरकार की तरफ से जो मदद दी गई है उसे सुनिश्चित कर रहा था। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। इससे नाराज होकर ग्रामीण हिंसक हो गए और उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।