You will be redirected to an external website

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का पांच पार्टियों के साथ चुनावी गठबंधन

Tej Pratap Yadav

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का पांच पार्टियों के साथ चुनावी गठबंधन

बिहार की राजनीति इस बार कुछ नया होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने पांच पार्टियों से गठबंधन का ऐलान कर दिया। ऐसा लग रहा है जैसे तेज प्रताप ने RJD के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया हो। मंगलवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से लड़ेंगे और खुद गठबंधन की अगुवाई करेंगे। 

आपको जानकारी में बता दे, तेज प्रताप ने राज्य की पांच छोटे दल विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी के साथ गठबंधन किया है। ऐसे में सभी पार्टियों को एक दूसरे को चुनाव में स्पोर्ट मिलेगा।

उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को भी गठबंधन में आने का खुला ऑफर दिया। अगर वे चाहें तो हमारे साथ आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया। वह इस बार बिहार राजनीति में अपने आप को साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

महुआ सीट से लड़ेंगे तेज प्रताप 

वह महुआ वही सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे है। उन्होंने साल 2015 में अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत इसी सीट से की थी और पहली बार विधायक भी बने थे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Gold price today: Gold became expensive in the bullion market before Raksha Bandhan, silver also became more expensive Read Next

Gold price today: रक्षा बंधन के पहल...