राहुल गांधी के मंच से PM मोदी और उनकी मां को अपशब्द, BJP बोली- माफी मांगनी होगी
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'वोटर अधिकार यात्रा' कर रहे है। आज यह यात्रा दरभंगा पहुंची जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच से अपमान किया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गवासी माँ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं, कांग्रेस के राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे थे।
इस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द करवाई करे।
भाजपा ने एक्स पर लिखा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।
आगे लिखा, "तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं। तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!"
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर का खाली स्थान भरने की कोशिश की है। पहले अय्यर ने इसी तरह अभद्र भाषा का उपयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार को अपमानित करने का काम किया था, अब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी स्वयं उसी भाषा का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज महात्मा गांधी वाली पार्टी नहीं है। वह अभद्र शब्दों का उपयोग कर अपने राजनीतिक विरोध को निम्नतम स्तर पर ले जा रही है।
सम्राट चौधरी ने जताई आपत्ति
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'सनातन को बादाम करना मोदी जी को बदनाम करना इनका धर्म है। प्रधानमंत्री अपमान यानि देश का अपमान है। राहुल अपने आप को राजकुमार समझते है, इनको देश से माफी मांगनी चाहिए।'