You will be redirected to an external website

बिहार चुनाव: 17.7% आबादी, 243 सीटें और सिर्फ 11 मुस्लिम उम्मीदवार जीते

bihar assembly election 2025

बिहार चुनाव: 17.7% आबादी, 243 सीटें और सिर्फ 11 मुस्लिम उम्मीदवार जीते

बिहार में मुसलमानों की आबादी 17.7% यानी लगभग 13.07 करोड़ है। लेकिन इसके बावजूद विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए ने काफी कम मुस्लिम उम्मीदवारो पर भरोसा जताया। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कुल 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और इनमें 23 मुस्लिम उम्मीदवार थे। जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने 18, कांग्रेस ने 10 और जनता दल यूनाइटेड ने 4 मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया था। वहीं भाजपा ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था और नतीजों में सबसे ज्यादा 89 सीटें मिली। 

AIMIM को मिली पांच जीत 

बिहार विधानसभा की 25 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली AIMIM को 5 सीटों पर जीत मिली। AIMIM के लिए पांच सीट जीतने वाले उम्मीदवार -

  1. तौसीफ़ आलम - बहादुरगंज
  2. मोहम्मद मुर्शीद आलम - जोकीहाट
  3. मोहम्मद सरवर आलम - कोचधामन
  4. अख़्तरुल ईमान - अमौर
  5. गुलाम सरवर - बैसी

जमा ख़ान - चैनपुर (JDU)

चैनपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के जमा ख़ान को 8362 वोटों से जीत मिली है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के बृज किशोर बिंद को हराया। 

अबिदुर रहमान- अररिया (JDU)

कांग्रेस के अबिदुर रहमान ने जनता दल यूनाइटेड की शगुफ़्ता अज़ीम को 12741 मतों से मात दी। 

क़मरूल होदा - किशनगंज (Congress)

सीमांचल क्षेत्र की अहम सीट किशनगंज पर कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली।  यहां से कांग्रेस उम्मीदवार कमरूल होदा को 12794 वोटों से जीते। 

ओसामा शहाब - रघुनाथपुर  (RJD)

बाहुबली नेता और राष्ट्रीय जनता दल से सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने जेडीयू के विकाश कुमार सिंह को 9248 मतों से हराया। 

फै़सल रहमान - ढाका  (RJD)

इस से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार फ़ैसल रहमान ने बाजी मारी है। उन्होंने बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल को 178 वोटों से हराया। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। 

आसिफ़ अहमद - बिस्फ़ी  (RJD)

मधुबनी जिले की बिस्फ़ी सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार आसिफ़ अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर बचौल को 8107 वोटों से मात दी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...