हिमाचल: बस के ऊपर गिरा पहाड़ का मलबाब, अब तक 16 की मौत
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं के भल्लू पुल के पास हुए भीषण बस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस बस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
मंगलवार शाम को बिलासपुर में एक यात्री बस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई। बस में उस समय करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री घायल हैं। स्थानीय प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है।
अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं प्रशासन ने शवों की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। हादसे वाले इलाके में सड़क संकरी और पहाड़ी होने के चलते मलबा हटाने में SDRF की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर बंद रास्ते को खोला जा रहा है।