कश्मीर की मुसीबत लाल किले के सामने गूंज पड़ी, महबूबा मुफ्ती के विवादित बयान पर BJP ने साधा निशाना
दिल्ली लाल किला आतंकी हमले में जब कश्मीर से गिरफ्तारियां हो रही है, तब पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। अब उन्होंने विवादित बयान देकर एक नया राजनीतिक विवाद छेड़ दिया। महबूबा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंज रही हैं। आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।
वहीं भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने महबूबा से सीधे शब्दों में पूछा, 'आप आतंकवाद के खिलाफ हैं या नहीं।' न्यूज एजेंसी एएनआई के बात करते हुए नलिन ने कहा, 'महबूबा मुफ्ती को सरकार में गलतिया ढूंढने के बजाय आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों पर विचार करना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'या तो आप आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देते हैं, या आप आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।'
बता दे, दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर की शाम कार धमाके हुआ था। जिसमें पुलवामा के रहने वाले डॉ. उमर ने खुद को विस्फोटक समेत उड़ा दिया था। इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 से ज्यादा घायल हैं। NIA और करीब राज्यों की पुलिस 'व्हाइट कॉलर टेरर' मॉड्यूल की जांच कर रही हैं। अब तक इस हमले से जुड़े 6 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।